देहरादून: बीजेपी के दो विधायकों और उनके समर्थकों के बीच चल रही जुबानी जंग खत्म होती नहीं दिख रही है. झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को माफ करने के मूड में नहीं हैं. देशराज का कहना है कि जिस तरह से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है वह माफी योग्य नहीं है. कर्णवाल ने साफ कर दिया कि चैंपियन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें दंडित करेंगे.
पढ़ें-BJP विधायक ठुकराल के फिर बिगड़े बोले, कहा- राहुल और प्रियंका को गांधी कहलाने का नहीं अधिकार
इस मामले में विधायक देशराज कर्णवाल का कहना है कि वो संवैधानिक रूपी तलवार से चैंपियन का सिर भी कलम करने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने चैंपियन को नोटिस भी भेजा है. वो चैन से बैठने वाले नहीं हैं. चैंपियन को सबक सिखा कर रहेंगे. उन्होंने कहा कि चैंपियन की ये कोई पहली हरकत नहीं है, बल्कि वो इससे पहले भी इस तरह के कृत्य कर चुके हैं, लेकिन इस बार उनका पाला किसी और से नहीं बल्कि देशराज कर्णवाल से पड़ा है. लिहाजा इस बार वो चैंपियन के ऊपर कानूनी कार्रवाई करेंगे.