उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैंपियन को माफ करने के मूड में नहीं देशराज, कहा- संवैधानिक तलवार से करेंगे सिर कलम - बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन

कर्णवाल के मुताबिक इस विवाद के चलते उनकी पत्नी वैजयंती माला की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अभी उनका इलाज चल रहा है.

चैंपियन को माफ करने के मूड में नहीं देशराज

By

Published : Mar 28, 2019, 9:38 PM IST

देहरादून: बीजेपी के दो विधायकों और उनके समर्थकों के बीच चल रही जुबानी जंग खत्म होती नहीं दिख रही है. झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को माफ करने के मूड में नहीं हैं. देशराज का कहना है कि जिस तरह से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है वह माफी योग्य नहीं है. कर्णवाल ने साफ कर दिया कि चैंपियन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें दंडित करेंगे.

विधायक देशराज कर्णवाल से खास बातचीत

पढ़ें-BJP विधायक ठुकराल के फिर बिगड़े बोले, कहा- राहुल और प्रियंका को गांधी कहलाने का नहीं अधिकार

इस मामले में विधायक देशराज कर्णवाल का कहना है कि वो संवैधानिक रूपी तलवार से चैंपियन का सिर भी कलम करने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने चैंपियन को नोटिस भी भेजा है. वो चैन से बैठने वाले नहीं हैं. चैंपियन को सबक सिखा कर रहेंगे. उन्होंने कहा कि चैंपियन की ये कोई पहली हरकत नहीं है, बल्कि वो इससे पहले भी इस तरह के कृत्य कर चुके हैं, लेकिन इस बार उनका पाला किसी और से नहीं बल्कि देशराज कर्णवाल से पड़ा है. लिहाजा इस बार वो चैंपियन के ऊपर कानूनी कार्रवाई करेंगे.

कर्णवाल के मुताबिक इस विवाद के चलते उनकी पत्नी वैजयंती माला की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अभी उनका इलाज चल रहा है. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला ने तंग आकर यहां तक कह दिया था कि वह कोई भी कदम उठाती हैं तो इसके जिम्मेदार कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थक होंगे.

पढ़ें-पीएम मोदी की रैली में इस अंदाज में नजर आए युवा, लगे मैं हूं चौकीदार के नारे

बात दें कि पिछले कई दिनों से झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग चल रही है. इस जुबानी जंग में दोनों विधायकों के समर्थक भी कूद पड़े हैं. दोनों विधायकों के समर्थकों ने पिछले दिनों अलग-अलग प्रेसवार्ता कर एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए. इसे लेकर दोनों विधायकों के समर्थकों में सियासी घमासान के बीच जुबानी जंग जोरों पर चली रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details