देहरादून: गैरसैंण के भराड़ीसैंण में चल रहे बजट सत्र का 7 मार्च को आखिरी दिन था. वहीं, दो दिन से सदन में अनुपस्थित रहे विधायकों पर विपक्ष ने खूब हंगामा किया. वहीं, बीजेपी ने मामले को बढ़ता देख विधायकों की अनुपस्थिति पर सफाई पेश की है.
गैरसैंण में ऐतिहासिक बजट सत्र का 7 मार्च को आखिरी दिन था, लेकिन दो दिनों से आई मौसम में तब्दीली के बाद सदन से आधे से ज्यादा विधायक नदारद रहे. विधायकों की अनुपस्थिति को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जबकि बीजेपी अपने विधायकों का बचाव करती नजर आई.