उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हवाई उड़ान के लिए तैयार जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, निरीक्षण के लिए जल्द पहुंचेगे नागरिक उड्डयन सचिव

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 25 मई से जौलीग्रांट एयरपोर्ट उड़ान भरने के लिए तैयार है. लेकिन इससे पहले नागरिक उड्डयन सचिव निरीक्षण के लिए एयरपोर्ट पहुंचेगे.

uttrakhand
सचिव दिलीप जावलकर

By

Published : May 21, 2020, 11:19 PM IST

Updated : May 22, 2020, 12:15 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के कारण बंद हवाई उड़ानों को अब दोबारा शुरू करने के आदेश के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट भी तैयार है. 25 मई से देश के तमाम महानगरों से हवाई उड़ान शुरू हो रही है. वहीं, केंद्र सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद उत्तराखंड नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने एयरपोर्ट के निदेशक से उड़ानों संबंधित, जानकारी लेकर तमाम व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिए है. इसके साथ जल्द ही नागरिक उड्डयन सचिव जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे.

हवाई उड़ान के लिए तैयार जॉलीग्रांट एयरपोर्ट.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के कारण करीब 22 मार्च से अन्तराज्जीय उड़ाने बंद पड़ी हुई हैं. जिसको फिर से शुरू करने को लेकर आवाजाही करने वाले लोग इंतजार कर रहे हैं. वहीं, 25 मई से हवाई सेवाएं शुरू होने के निर्णय के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट ने लॉकडाउन के नियमों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि की तैयारी लगभग कर ली है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, बनारस सहित 11 शहरों के लिए उड़ाने जाती हैं.

पढ़ें: लॉकडाउन के कारण केदारनाथ यात्रा पर ब्रेक, हजारों के सामने गहराया रोटी का संकट

नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने अनुमति दी है कि 25 मई से डोमेस्टिक हवाई सेवा प्रारंभ हो जाएगी. इस सिलसिले में केंद्र सरकार के ज्वाइंट सेक्रेट्री की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें मुख्य रूप से टिकट बुक करने की सुविधा, एयरपोर्ट में किस तरह से एंट्री दिए जाएगी, यात्रियों को सुरक्षा किस तरह दी जानी है आदि बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गयी है.

Last Updated : May 22, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details