देहरादून: उत्तराखंड की दो नगर पालिका परिषद में होने वाले निकाय चुनाव की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है. अधिसूचना जारी होते ही इन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, जिला पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर नगर पालिका परिषद और उधमसिंह नगर की बाजपुर नगर पालिका परिषद में 8 जुलाई को चुनाव होंगे. इस चुनाव की प्रक्रिया 18 जून से शुरू होगी. साथ ही 10 जुलाई को मतगणना का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
बता दें कि न्यायालय ने श्रीनगर और बाजपुर नगर पालिका परिषद में 15 जुलाई 2019 से पहले चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए थे. इसके चलते शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने चुनाव के प्रस्तावित कार्यक्रम को सरकार को भेजा था. सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद शुक्रवार की देर रात चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई. वहीं, शनिवार को जिला पौड़ी गढ़वाल और जिला उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी चुनाव अधिसूचना जारी करेंगे.