देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में हुए फैसले ने आज सिटी बस संचालकों को राहत दी है. आज कैबिनेट में सिटी बस व परिवहन विभाग का किराया दोगुना करने का फैसला लिया गया. जिसके बाद सिटी बस यूनियन ने सरकार का धन्यावद देते हुए कल से शहर में सिटी बस चलाने का निर्णय लिया है.
बता दें राज्य सरकार की गाइडलाइन के बाद शहर में सार्वजनिक वाहन, सिटी बस और विक्रम को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन-4 में अनुमति दे दी गई थी. सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन के अनुसार 50 प्रतिशत सवारी के साथ सिटी बस यूनियन ने घाटे में बसें नहीं चलाई. जबकि विक्रम संचालकों ने अपना काम शुरू कर दिया था.
शुक्रवार से शहर में दौड़ेगी सिटी बसें पढ़ें-यह भी पढ़ें- चीन की पैंतरेबाजी, गलवान घाटी को बताया अपना क्षेत्र
जिसके बाद सिटी बस यूनियन लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन दे रहा था. जिस पर आज कैबिनेट में फैसला लिया गया है. जिसके तहत सिटी बस व परिवहन विभाग का किराया दोगुना कर दिया गया है. जिसके चलते सिटी बस यूनियन ने कल से शहर में सिटी बसें चलाने का निर्णय लिया है.
पढ़ें-कोटद्वार: दो दिन के भीतर 3 लोगों ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंदरियाल का कहना है की जिस तरीके से मांगें पूरी की गई उसी तरीके से हमारी अन्य मांगों पर भी विचार किया जाये. डंडरियाल ने ने कहा कि वे कैबिनेट के फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा सरकार इसी तरह से हमारी अन्य मांगें जैसी इंश्योरेंस, टैक्स छूट पर विचार करें. जिससे हम बजट के साथ सिटी बस चला सकें.