देहरादून:राज्य सरकार की गाइडलाइन के बाद राजधानी में बस सेवा चलाने की अनुमति मिल चुकी है. लेकिन सिटी बस यूनियन अभी भी गाइडलाइन के खिलाफ अड़े हुए हैं और शहर में सिटी बसों का संचालन नहीं कर रहे हैं. वहीं सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है की ई-रिक्शा, ऑटो, थ्री व्हीलर, टेंपो, विक्रम और टैक्सी बुकिंग और फुटकर में सवारियों को ले जा रहे हैं. जिन्हें पुलिस और परिवहन विभाग लगातार नजर अंदाज कर रहा है.
बता दें कि, सिटी बस यूनियन ने रविवार को मुख्य सचिव और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. उनकी मांग है कि केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार गाड़ियों में सवारियां बैठाने की क्षमता तय की जाए. जिससे कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके. यूनियन का कहना है कि पहले परिवहन विभाग और पुलिस विभाग ने मुस्तैदी के साथ चेकिंग की. परिवहन विभाग ने सिटी बसों को सैनिटाइज करते समय फोटोग्राफी भी की थी. लेकिन एक महीने के अंतराल में छोटी गाड़ियां (ई-रिक्शा, ऑटो, थ्री, व्हीलर टेंपो, विक्रम और टैक्सी) जो बुकिंग और फुटकर में सवारियों को ले जा रही हैं उनको नजरअंदाज किया जा रहा है.