उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरियाली का संदेश: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर CISF के जवानों ने लगाए पौधे - jolly grant airport

प्रकृति संरक्षण को लेकर सीआईएसएफ के जवानों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पौधारोपण किया. जवानों ने कहा कि बिना वृक्षों के प्रकृति की कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने लोगों से पेड़ लगाने की अपील भी की.

doiwala
पौधारोपण.

By

Published : Jun 27, 2020, 9:22 AM IST

डोईवाला:प्रकृति को हरा-भरा रखने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवान पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं. जवान कई दिनों से विभिन्न प्रकार के पौधों को लगा रहे हैं और इस मॉनसून तक एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. सीआईएसएफ के जवानों का कहना है कि बिना वृक्षों के प्रकृति की कल्पना करना मुश्किल है.

पढ़ें-हरेला पर्व: पीसीसीएफ के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, कहा- जयराज का बीजेपी से ज्यादा लगाव

सीआईएसएफ के जवान मोहन सिंह बताया कि बरसात के सीजन में हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवान अपना फर्ज अदा करते हुए प्रकृति को हरा-भरा रखने के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे लगा रहे हैं. बारिश के सीजन में जवानों ने एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.

सीआईएसएफ जवानों ने बताया कि बिना पेड़-पौधों के प्रकृति की कल्पना करना भी मुश्किल है. यही पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देने के साथ विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियों के रूप में हमारे शरीर को रोगों से मुक्ति दिलाने का काम करते हैं. इसके साथ ही जवानों ने सभी से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details