डोईवालाः जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बम तथा अन्य संबंधित विस्फोटक सामग्रियों से उत्पन्न खतरों से निपटने के लिए जवानों ने मॉक ड्रिल की. इस अभ्यास में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देहरादून, उत्तराखंड पुलिस, उत्तराखंड पुलिस बम निरोधक दस्ता, एसडीआरएफ जॉलीग्रांट, आईबी देहरादून, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रतिनिधि व अन्य एजेंसियों ने अभ्यास किया.
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि इस अभ्यास में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, नगर विमानन सुरक्षा ब्यूरो और उत्तराखंड राज्य पुलिस के बम निरोधक दस्ता द्वारा टर्मिनल भवन में मौजूद बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय करने का संयुक्त अभ्यास किया गया. साथ ही साथ इस प्रकार के खतरों से निपटने के लिए जारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर एक बम थ्रेट आंकलन समिति का गठन किया गया. जिसमें अभ्यास में शामिल हुए एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.