उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में CISF जवानों ने की मॉक ड्रिल - cisf jawan mock drill in jollygrant airport

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बम तथा अन्य विस्फोटक सामग्रियों के खतरों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट

By

Published : Oct 20, 2020, 7:23 PM IST

डोईवालाः जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बम तथा अन्य संबंधित विस्फोटक सामग्रियों से उत्पन्न खतरों से निपटने के लिए जवानों ने मॉक ड्रिल की. इस अभ्यास में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देहरादून, उत्तराखंड पुलिस, उत्तराखंड पुलिस बम निरोधक दस्ता, एसडीआरएफ जॉलीग्रांट, आईबी देहरादून, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रतिनिधि व अन्य एजेंसियों ने अभ्यास किया.

एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि इस अभ्यास में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, नगर विमानन सुरक्षा ब्यूरो और उत्तराखंड राज्य पुलिस के बम निरोधक दस्ता द्वारा टर्मिनल भवन में मौजूद बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय करने का संयुक्त अभ्यास किया गया. साथ ही साथ इस प्रकार के खतरों से निपटने के लिए जारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर एक बम थ्रेट आंकलन समिति का गठन किया गया. जिसमें अभ्यास में शामिल हुए एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में मॉक ड्रिल

पढ़ेंः पूर्व सैनिक ब्लाॅक प्रतिनिधियों के मानदेय में दो हजार रुपए की बढ़ोतरी

डीके गौतम ने बताया कि इस अभ्यास के दौरान वीवीएस गौतम उप कमांडेंट केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, बीसीएस देहरादून क्षेत्रीय निदेशक अनिल पुंडीर, सीओ डोईवाला बीएस धोनी, सहायक कमांडेंट एसडीआरएफ कमल पंवार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ज्योति रावत मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details