देहरादून: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने शनिवार को आईसीएसई (ICSE) कक्षा 10 और आईएससी (ISC) कक्षा 12 बोर्ड परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिसमें आईएससी में 99.85% छात्र पास हुए हैं. जबकि आईसीएसई में ये प्रतिशत 99.96 प्रतिशत रहा.
आईसीएसई में लड़कों ने बाजी मारी है. इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 99.97 रहा, जबकि लड़कियों का प्रतिशत 99.94 रहा. बात अगर आईएससी की करें तो यहां लड़कियों ने बाजी मारी है. उत्तराखंड की बात करें तो आईसीएसई में 7,234 छात्रों ने परीक्षा दी. जिसमें 3,826 लड़के, जबकि 3,408 लड़कियां थी. आईएससी में ये संख्या 5,164 थी, जिसमें 2,746 लड़के और 2,418 लड़कियां थीं. राज्य में कुल आईसीएसई और आईएससी के स्कूलों की बात करें तो आईसीएसई के 105 और आईएससी के 76 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था