उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: इस बार क्रिसमस पर बंद रहेंगे देहरादून के चर्च - क्रिसमस का पर्व पर कोरोना का साया

इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने देहरादून में क्रिसमस के मौके पर सभी चर्च को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

dehradun corona news
dehradun corona news

By

Published : Dec 23, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 11:22 AM IST

देहरादूनः विश्व भर में हर साल क्रिसमस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते क्रिसमस की रौनक भी फीकी पड़ चुकी है. स्थिति कुछ यह है की राजधानी देहरादून के सभी चर्च इस बार क्रिसमस के मौके पर यानी कि 25 दिसंबर को बंद रहेंगे.

बता दें कि जिलाधिकारी देहरादून की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आदेश के तहत इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर किसी भी तरह के सामूहिक कार्यक्रम या पार्टियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसे देखते हुए शहर के सभी चर्च संचालकों ने इस बार क्रिसमस पर चर्च के गेट बंद रखने का निर्णय लिया है.

इस बार क्रिसमस पर बंद रहेंगे देहरादून के चर्च.

ईटीवी भारत से बात करते हुए राजधानी के तिब्बती मार्केट के पास मौजूद सेंट फ्रांसिस चर्च के पादरी फौस्टिन जॉन पिंटो ने बताया कि, हर साल क्रिसमस के मौके पर पूरे दिन चर्च में लोगों की भीड़-भाड़ देखने को मिलती थी. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते क्रिसमस पर चर्च परिसर में सन्नाटा पसरा नजर आएगा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड PCS-J परीक्षा में प्रिया साह ने हासिल की 8वीं रैंक, मां को दिया सफलता का श्रेय

जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए क्रिसमस के मौके पर चर्च के गेट श्रद्धालुओं के लिए बंद रखे जाएंगे. हालांकि क्रिसमस पर चर्च के गेट बंद रखने का उन्हें अफसोस है, लेकिन विश्व भर में फैली कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए और कोई दूसरा विकल्प नजर नहीं आता.

Last Updated : Dec 24, 2020, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details