देहरादून: इंदिरा कॉलोनी चुक्खूवाला में मंगलवार रात एक मकान गिरने से 3 महिलाओं समेत एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, घटना की आपबीती हादसे में घायल शांति ने बताया कि जब मकान गिरा उस वक्त परिवार के सभी सदस्य मकान में सो रहे थे. मकान गिरने से मलबे में दबकर शांति की गर्भवती पत्नी, बहन और एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
घायल ने बताई घटना की आपबीती. गौर हो कि बीते देर रात चुक्खूवाला में मकान गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. मकान गिरने से घर में सो रहे परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए. जिसमें 3 महिला समेत एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया. हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज देहरादून के कोरोनेशन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
रेडियोलॉजिस्ट और कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक मनोज उप्रेती ने बताया कि रात सवा दो बजे के करीब मजिस्ट्रेट कार्यालय से अस्पताल को इस हादसे के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान घायलों का इलाज करने के लिए रात को सर्जनों और इमरजेंसी को अलर्ट कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि कोरोनेशन अस्पताल में एक युवक भर्ती है, जबकि एक बच्ची को परिजनों की मांग पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, अस्पताल में भर्ती लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:देहरादून में बिल्डिंग गिरने से 4 लोगों की मौत 2 घायल
वहीं, हादसे में घायल चकराता के रिखाड़ गांव निवासी शांति (35) ने बताया कि इस हादसे में उनकी पत्नी ज्ञानी देवी और बहन प्रमिला की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि 1 मिनट के भीतर मकान भरभरा कर गिर पड़ा और किसी को बचने का मौका नहीं मिला. फिलहाल हादसे में घायल शांति का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है.