देहरादून: पड़ोसी देशों की कंपनियां अब उत्तराखंड में काम नहीं कर पाएंगी. भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उत्तराखंड कैबिनेट ने ये फैसला लिया है. शुक्रवार को उद्योग सचिव वित्त ने आदेश जारी कर दिए हैं.
सचिव वित्त सौजन्या से बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है. जिसके तहत पड़ोसी देशों की कंपनी अब उत्तराखंड में काम नहीं कर पाएंगी. वहीं जो कंपनियां पहले से कार्यरत है उन पर यह नियम लागू नहीं होगा.