देहरादून: आजादी के बाद देश की बागडोर संभालने वाले पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज जयंती है. देश आज अपने पहले प्रधानमंत्री को याद कर रहा है. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया.
देहरादून में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी बालिका निकेतन पहुंची और बच्चों के साथ बाल दिवस को मनाते हुए केक काटा. इस दौरान बाल आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी की तरफ से बच्चों को मिठाइयां और चॉकलेट्स भी बांटी गई.
मसूरी में मनाई गई जयंती
मसूरी में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई. मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने कहा कि नेहरू जी एक दूरदर्शी व्यक्ति थे. जिन्होंने भाईचारा समानता और आधुनिक दृष्टिकोण के साथ देश की नींव रखी थी.