देहरादून: उत्तराखंड में छात्रों को इंटरनेट की तमाम दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए शिक्षा विभाग ने दूसरी व्यवस्थाओं को भी जुटाया है. राज्य एक तरफ जहां दूरदर्शन पर ज्ञानदीप कार्यक्रम चलाकर बच्चों के लिए पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध करा रहा है तो वहीं, कम्युनिटी रेडियो के जरिए भी बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.
बता दें, यूं तो उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ऑनलाइन क्लास से पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाकर बच्चों के शिक्षण कार्य को करवाने के निर्देश दे चुका है, लेकिन राज्य में इंटरनेट की समस्या के चलते ऑनलाइन पढ़ाई न कर पाने वाले छात्रों के लिए कुछ दूसरे प्रयास भी किए गए हैं, इसमें एक तरफ दूरदर्शन से ज्ञानदीप कार्यक्रम के जरिए बच्चों के शिक्षण कार्य में मदद की जा रही है, तो वहीं रेडियो भी बच्चों की पढ़ाई का जरिया बन रहा है. इस दिशा में प्राथमिक के छात्रों को कम्युनिटी रेडियो के जरिये पढ़ाने के प्रयास किये गए हैं.