देहरादूनःकोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश से लेकर प्रदेश तक सरकार मुस्तैद है. सरकार की ओर से आम जनता से गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है. लेकिन अब शहर में नई मुश्किल पैदा हो गई है. डिस्पोजल मास्क को इस्तेमाल करने के बाद लोग इसे कूड़े में फेंक रहे हैं, जो ज्यादा खतरनाक है. शुक्रवार को कारगी चौक के पास ट्रांसफर प्लांट में बच्चे कूड़े में पड़े मास्क को बीनने का काम कर रहे थे. मामले को गंभीरता से देखते हुए निगम प्रशासन ने जिम्मेदार रैम्की चेन्नई एमएसडब्ल्यू कंपनी पर लापरवाही के आरोप में 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस के चलते मास्क हर व्यक्ति, महिला और बच्चों का हिस्सा बन गया है. संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनना जरूरी है. लेकिन कई लोग मास्क का प्रयोग करने के बाद उसे कूड़े में फेंक रहे हैं जो कूड़ा बीनने वाले की सुरक्षा के लिए खतरनाक है. हालांकि नगर निगम प्रशासन जल्द ही बायो वेस्ट बनाने की तैयारी कर रही है. लेकिन वर्तमान में इससे बड़ा खतरा है.