देहरादून: पछवादून के विकासनगर स्थित ढकरानी में संचालित हो रहे मदरसे का आज बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने औचक निरीक्षण किया. लगभग 1 घंटे चले औचक निरीक्षण के दौरान मदरसे के संचालन को लेकर कई खामियां उजागर हुई. जिसे लेकर बाल आयोग के अध्यक्ष उषा नेगी ने मदरसा प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई.
दरअसल, आयोग को तीन दिन पहले शिकायत मिली थी कि मदरसा कोरोनाकाल में भी संचालित किया जा रहा है. वहीं, मदरसे में पढ़ रहे एक 8 साल के बच्चे की शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई की भी शिकायत बाल आयोग को मिली थी. जिसके बाद आज बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने खुद मौके पर पहुंचकर मदरसे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 8 साल के छोटे बच्चे की पिटाई किए जाने को लेकर ऊषा नेगी ने मदरसा प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई.