उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश से उफान पर सुसवा नदी, जान जोखिम में डालकर गोते लगा रहे बच्चे - बारिश से उफान पर नदी

डोईवाला से बहने वाली सुसवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसके बावजूद कुछ बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं. उधर, किसानों को खेत और फसलों के बहने की चिंता सताने लगी है.

suswa rive
उफान पर सुसवा नदी

By

Published : Jul 19, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 5:47 PM IST

डोईवालाःसूबे में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. डोईवाला से बहने वाली सुसवा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. पानी के तेज बहाव में खेतों को बचाने के लिए लगाए गए पुश्ते भी बह गए हैं. प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के दिए निर्देश हैं. इसके बावजूद कुछ बच्चे उफनती नदी में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं.

सुसवा नदी के तेज बहाव ने किसानों की भी चिंता बढ़ा दी है. किसानों को खेती के बहने का डर सता रहा है. किसान रणजोध सिंह ने बताया कि सैकड़ों किसानों की खेती सुसवा नदी के नजदीक है. हर साल तेज बहाव का पानी उनकी खेती को बहाकर ले जाता है, लेकिन सरकारी स्तर पर खेती को बचाने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं.

जान जोखिम में डालकर गोते लगा रहे बच्चे.

ये भी पढ़ेंःभारी बारिश से उत्तरकाशी-लम्बगांव सड़क पर बना पुल बहा, कई गांवों का टूटा संपर्क

किसानों का कहना है कि कई जगहों पर तटबंध टूट गए हैं. जिससे खतरा बढ़ रहा है. किसानों को एक बार फिर खेती बर्बाद होने की चिंता सता रही है. उधर, सुसवा नदी में कुछ बच्चे जान जोखिम में डालकर नहाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, प्रशासन नदी तटों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत दे रहा है.

ये भी पढ़ेंःटिहरी में बादल फटने से कई घरों में घुसा मलबा, रेस्क्यू टीम रवाना

वहीं, उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान का कहना है कि सुसवा और सौंग नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. सभी को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी अप्रिय घटना न घटे, उसके लिए टीमों को तैनात कर दिया गया है, जो नदियों के पानी के स्तर की निगरानी कर रही है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details