उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला में उफान पर है सौंग नदी, जान जोखिम में डाल बच्चे लगा रहे हैं गोता

डोईवाला में रौद्र रूप में बह रही सौंग नदी में कई बच्चे जान जोखिम में डालकर गोता लगा रहे हैं. इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना बच्चों के साथ घट सकती है. स्थानीय लोग प्रशासन से गश्त लगाकर इन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.

saong river
सौंग नदी

By

Published : Aug 7, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 2:17 PM IST

डोईवाला:पहाड़ों में लगातार बारिश का दौर जारी है. पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. बारिश के पानी से नदियां अपने रौद्र रूप में बह रही हैं. वहीं, डोईवाला में रौद्र रूप में बहने वाली सौंग नदी में कई बच्चे जान जोखिम में डालकर गोता लगा रहे हैं. इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना बच्चों के साथ घट सकती है. स्थानीय लोग प्रशासन से गश्त लगाकर इन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.

जान जोखिम में डाल बच्चे लगा रहे हैं गोता.

केशवपुरी के सभासद प्रतिनिधि भारत भूषण ने कहा कि शासन प्रशासन की लापरवाही इन बच्चों पर भारी पड़ सकती है. इस सौंग नदी में तेज बहाव का पानी आता है और बारिश में यह नदी और भी खतरनाक हो जाती है. पहले भी कई घटनाएं इस नदी में घट चुकी हैं. केशवपुरी और राजीव नगर के कई बच्चे नहाते समय बहते-बहते बचे हैं. इसके बाद भी कई बच्चे अभी भी इस नदी में गोता लगा रहे हैं. इन बच्चों के माता-पिता मजदूरी का कार्य करते हैं. वो लोग सुबह काम पर निकल जाते हैं शाम को घर लौटते हैं. उन्हें पता नहीं रहता कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं और कहां जा रहे हैं.

पढ़ें:कांग्रेस ने आगामी चुनाव के लिए शिविर में किया 'विचार मंथन'

ईटीवी भारत के द्वारा उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान के सामने इसकी जानकारी दी गई है. उन्होंने मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को मौके पर जाकर नदी में जाने वाले बच्चों पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया है.

Last Updated : Aug 7, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details