उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Rainfall: जनवरी महीने में मात्र इतनी हुई बारिश, बर्फबारी में झूमे बच्चे और महिलाएं - बर्फबारी में डांस का वीडियो

उत्तराखंड में जनवरी का महीना बारिश के लिहाज से निराशाजनक रहा है. इस बार उत्तराखंड में मात्र 21.5 (mm) बारिश ही दर्ज की गई. जबकि, औसतन 40.7 (mm) होनी चाहिए थी. अभी भी 47 प्रतिशत रेन फॉल एक्टिविटी की कमी बनी हुई है. उधर, आज मौसम मेहरबान हुआ है. आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिसका लुत्फ लोग जमकर उठा रहे हैं.

women Enjoyed Snowfall in Uttarakhand
बर्फबारी का आनंद

By

Published : Jan 30, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 6:24 PM IST

बर्फबारी में झूमे बच्चे और महिलाएं.

देहरादूनःउत्तराखंड में जनवरी महीने में सीमित बारिश देखने को मिली है. हालांकि, 29 और 30 जनवरी को गढ़वाल रीजन में अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. जबकि, कुमाऊं रीजन में अब जाकर बारिश का दौर शुरू हुआ है. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिसका लुत्फ लोग उठा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो देवाल से सामने आया है. जहां महिलाएं और बच्चे बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

उत्तराखंड में हुई 21.5 मिमी बारिशःउत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है इन 2 दिनों में 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों या प्रदेश के अंदरूनी जिलों के 2200 मीटर के आसपास के क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. लेकिन जनवरी महीने में उत्तराखंड में बारिश अपेक्षा के अनुरूप नहीं हुई है. अभी तक उत्तराखंड में 21.5mm बारिश देखने को मिली है. जबकि, उत्तराखंड के मौसम के अनुरूप 40.7mm के आसपास बारिश होनी चाहिए थी. ऐसे में प्रदेश के भीतर अभी तक आधी बारिश यानी 47% रेन फॉल एक्टिविटी की कमी बनी हुई है.

अब ऐसा रहेगा मौसमःमौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 31 जनवरी से अगले 8 से 10 दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा. कल यानी 31 जनवरी को धूप देखने को मिलेगी. वहीं, अगले 2 या 3 दिन तापमान भी बारिश और बर्फबारी के कारण सामान्य के आसपास बना रहेगा, लेकिन उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे जिलों में कोहरे की संभावना भी जताई है, लेकिन प्रदेश का मौसम आगामी दिनों में साफ रहेगा.
ये भी पढ़ेंःKedarnath Dham Snowfall: बर्फ के आगोश में बाबा केदार का धाम, चकराता में निखरी खूबसूरती

देवाल के वाण में बर्फबारी के बीच झूमे बच्चेःचमोली जिले के थराली क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. जबकि, निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. इसी बीच देवाल के वाण में स्कूली बच्चों का बर्फबारी के बीच डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूली बच्चों के साथ स्थानीय महिलाएं भी गढ़वाली गाने में डांस कर रहीं हैं. स्कूली बच्चे भी बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

बर्फबारी होने से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. साथ ही सूखे से मुरझाए फसलों को भी संजीवनी मिली है. चमोली जिले के बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली, रूपकुंड, आली बुग्याल, भेकलताल, ब्रह्मपाल, लोहाजंग आदि स्थानों पर लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ने से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

कुमाऊं में बारिश से ठंडक में इजाफाःकुमाऊं मंडल में नैनीताल और आसपास के इलाकों में देर रात से ही बारिश हो रही है. तेज बारिश ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज देर शाम या रात तक नैनीताल और आसपास के इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. मौसम में बदलाव होने से फिर से ठंड बढ़ गई है. कड़ाके की सर्दी के चलते लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंःUttarakhand Forest Fire: डीएम एसडीएम भी रोकेंगे जंगल की आग, प्रमुख सचिव वन का निर्देश

Last Updated : Jan 30, 2023, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details