देहरादूनःउत्तराखंड में जनवरी महीने में सीमित बारिश देखने को मिली है. हालांकि, 29 और 30 जनवरी को गढ़वाल रीजन में अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. जबकि, कुमाऊं रीजन में अब जाकर बारिश का दौर शुरू हुआ है. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिसका लुत्फ लोग उठा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो देवाल से सामने आया है. जहां महिलाएं और बच्चे बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.
उत्तराखंड में हुई 21.5 मिमी बारिशःउत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है इन 2 दिनों में 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों या प्रदेश के अंदरूनी जिलों के 2200 मीटर के आसपास के क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. लेकिन जनवरी महीने में उत्तराखंड में बारिश अपेक्षा के अनुरूप नहीं हुई है. अभी तक उत्तराखंड में 21.5mm बारिश देखने को मिली है. जबकि, उत्तराखंड के मौसम के अनुरूप 40.7mm के आसपास बारिश होनी चाहिए थी. ऐसे में प्रदेश के भीतर अभी तक आधी बारिश यानी 47% रेन फॉल एक्टिविटी की कमी बनी हुई है.
अब ऐसा रहेगा मौसमःमौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 31 जनवरी से अगले 8 से 10 दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा. कल यानी 31 जनवरी को धूप देखने को मिलेगी. वहीं, अगले 2 या 3 दिन तापमान भी बारिश और बर्फबारी के कारण सामान्य के आसपास बना रहेगा, लेकिन उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे जिलों में कोहरे की संभावना भी जताई है, लेकिन प्रदेश का मौसम आगामी दिनों में साफ रहेगा.
ये भी पढ़ेंःKedarnath Dham Snowfall: बर्फ के आगोश में बाबा केदार का धाम, चकराता में निखरी खूबसूरती