देहरादून: कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोकर अनाथ हो चुके बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए राज्य सरकार वात्सल्य योजना लेकर आई है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकार के पास अब तक कोरोना का हाल में अनाथ हुए बच्चों का सही आंकड़ा ही नहीं है. ऐसे में किस तरह बच्चों तक इस योजना का लाभ पहुंचेगा यह बड़ा सवाल है ?
ETV Bharat ने जब इस विषय में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी से बात की तो उन्होंने भी इस विषय पर चिंता जाहिर की. साथ ही सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार इस विषय में आंगनबाड़ी वर्करों के माध्यम से डोर-टू-डोर सर्वे कराए, जिससे यदि किसी गांव या कस्बे में ऐसे बच्चे हैं तो उनका पता चल सके.