उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानी पोखरी मिशनरी स्कूल में एक और छात्र की मौत, बाल संरक्षण आयोग ने जारी किया नोटिस

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने रानी पोखरी स्थित चिल्ड्रन होम सोसाइटी में एक और छात्र की मौत पर एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के गंभीर मामले पुलिस की जानकारी में नहीं है.

रानी पोखरी चिल्ड्रन होम सोसाइटी

By

Published : Sep 21, 2019, 11:21 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 11:42 PM IST

ऋषिकेशः रानी पोखरी स्थित चिल्ड्रन होम सोसाइटी में एक और छात्र की मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. मामले की शिकायत के बाद बाल संरक्षण आयोग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को नोटिस भेजा है. साथ ही एक हफ्ते के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश भी दिए हैं. उधर, रानी पोखरी पुलिस इस मामले से बेखबर बना हुआ है.

रानी पोखरी मिशनरी स्कूल में एक और छात्र की मौत के मामले में बाल संरक्षण आयोग ने जारी किया नोटिस.

जानकारी के मुताबिक, चिल्ड्रंस होम सोसाइटी में मृतक छात्र आठवीं कक्षा में अध्ययनरत था. जिसका नाम अभिषेक रविदास पुत्र अजय रविदास था. वे जालंधर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सोसाइटी में छात्र की मौत हो गई थी. मामले को लेकर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के गंभीर मामले पुलिस की जानकारी में नहीं है.

ये भी पढे़ंःजहरीली शराब कांडः पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और आरोपी, ठेके से खरीदने के बाद करता था बिक्री

साथ ही वासु हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था. जबकि, वासु की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे सोसाइटी और पुलिस की कलई खोलकर रख दी थी. उन्होंने बताया कि रानी पोखरी स्थित चिल्ड्रन होम सोसाइटी में छात्र की मौत की शिकायत सोसाइटी में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों और लोगों ने रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर की थी.

ये भी पढे़ंःहाउस टैक्स में छूट को लेकर लागू नहीं हुआ जीओ, कांग्रेसियों ने बताया CM की जुमलेबाजी

जिसके बाद उन्होंने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को नोटिस जारी किया. जिसमें एक हफ्ते के भीतर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर वे सोमवार को चिल्ड्रन होम सोसाइटी का निरीक्षण करने जाएंगी. उधर, मामले पर रानी पोखरी थाना प्रभारी मामले से बेखबर नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Sep 21, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details