देहरादून: नेपाली मूल की सात साल की बच्ची के साथ मसूरी के बाटाघाट क्षेत्र में हुई छेड़छाड़ की पीड़िता से उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने मुलाकात की. पीड़िता देहरादून के महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में भर्ती है. पीड़िता की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.
इस दौरान ऊषा नेगी ने कहा कि वे दून अस्पताल के महिला वार्ड में पहुंची थी, लेकिन उन्हें वहां से पता चला कि बच्ची इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती है. उन्होंने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. उसके लिए पुलिस को बाहर से आने वाले मजदूरों और ठेली वालों का वेरिफिकेशन करना चाहिए, ताकि ऐसे लोग इस तरह के कृत्य को अंजाम न दे पाएं.