देहरादून: राजधानी देहरादून में सौतेली मां ने मासूम बच्चे के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. अधोइवाला क्षेत्र में रहने वाली सौतेली मां ने अपने बच्चे के गुप्तांग पर वार कर घायल कर दिया. फिलहाल 3 साल का मासूम इंद्रेश अस्पताल में भर्ती है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में बच्चे का इलाज चल रहा है.
अधोइवाला क्षेत्र में रहने वाली सौतेली मां ने मानवता को शर्मसार कर दिया. सौतेली मां ने मासूम के गुप्तांग को इस कदर चोटिल किया कि बच्चे को इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अस्पताल में बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने अस्पताल का दौरा किया. साथ ही डॉक्टरों से मासूम के स्वास्थ्य की जानकारी ली.