उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो पक्षों के विवाद ने छीनी परिवार की खुशियां, पत्थर लगने से 7 माह के बच्चे की मौत

ऋषिकेश में दो पक्षों के झगड़े ने सात महीने के बच्चे की जान ले ली. दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी के दौरान पत्थर एक बच्चे को जा लगा. इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.

By

Published : May 9, 2020, 8:00 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:52 PM IST

child died in rishikesh
कॉन्सेप्ट इमेज.

ऋषिकेश: शिवाजी नगर में दो परिवारों के बीच के झगड़े में सात महीने के मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी. दो परिवारों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी होने लगी. जिसके कारण मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

ऋषिकेश के आइडीपीएल पुलिस चौकी क्षेत्र में बापूग्राम के शिवाजी नगर में राजेंद्र और सोनू के बीच जमकर विवाद हुआ. इस दौरान एक-दूसरे पर पत्थरबाजी होने लगी. इस घटना में एक पत्थर पड़ोस में रह रहे विजय नाम के व्यक्ति के सात महीने के बच्चे को जा लगा.

पढ़ें:चारधाम यात्रा से जुड़े व्यापारियों पर कोरोना का 'कहर', 100 करोड़ से अधिक का नुकसान

इस दौरान विजय की पत्नी ने बच्चे को गोद में लिया हुआ था. पत्थर लगने के कारण बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद बच्चे को राजकीय अस्पताल ले जाया गया. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बीती देर रात बच्चे ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है.

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत मिलने के बाद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 25, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details