उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने निदेशक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप - Mountain staff teacher organization

देहरादून में बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने विभाग के निदेशक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसे लेकर कर्मचारियों ने विभागीय राज्यमंत्री रेखा आर्य से उनके आवास पर मुलाकात की.

dehradun
बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने विभाग के निदेशक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

By

Published : Jul 31, 2020, 9:09 PM IST

देहरादून: बाल विकास विभाग के कर्मचारियों के सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है. दरअसल, बाल विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन और उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने विभाग के निदेशक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसे लेकर कर्मचारियों ने विभागीय राज्यमंत्री रेखा आर्य से उनके आवास पर मुलाकात की.

बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने विभाग के निदेशक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

बता दें कि बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने अपने ही विभाग के निदेशक के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य मंत्री रेखा आर्य के सामने अपने उत्पीड़न से जुड़ी कई बातें रखी. उन्होंने कहा कि विभाग के निदेशक द्वारा प्रमोशन की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है.

ऐसे में पिछले लंबे समय से कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यदि निदेशक द्वारा आगे भी कर्मचारियों के प्रमोशन को इसी तरह लटकाया गया तो कर्मचारी निदेशक के खिलाफ मुकदमा करने को मजबूर होंगे.

पढ़ें-पिथौरागढ़: आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी, रिवर क्रॉसिंग के जरिए पहुंची पुलिस कप्तान

वहीं, इस पूरे मामले में कर्मचारियों की पीड़ा सुनने के बाद राज्यमंत्री रेखा आर्य ने मामले की पड़ताल करते हुए कर्मचारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details