देहरादून: बाल विकास विभाग के कर्मचारियों के सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है. दरअसल, बाल विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन और उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने विभाग के निदेशक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसे लेकर कर्मचारियों ने विभागीय राज्यमंत्री रेखा आर्य से उनके आवास पर मुलाकात की.
बता दें कि बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने अपने ही विभाग के निदेशक के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य मंत्री रेखा आर्य के सामने अपने उत्पीड़न से जुड़ी कई बातें रखी. उन्होंने कहा कि विभाग के निदेशक द्वारा प्रमोशन की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है.