उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

7 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, स्थानीय की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस

पूरी घटना राजधानी के मांडूवाला गांव के नवगांव की है. जहां बच्ची की मौत होने के बाद उसका शव दफनाया गया था. जिसके बाद गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि बच्ची के पिता ने उसकी गला घोटकर हत्या की है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Sep 6, 2019, 12:44 PM IST

देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मांडूवाला गांव के नवगांव में 7 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने जहां बच्ची को दफनाया गया था वहां से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक पूरी घटना राजधानी के मांडूवाला गांव के नवगांव की है. जहां बच्ची की मौत होने के बाद उसका शव दफनाया गया था. जिसके बाद गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि बच्ची के पिता ने उसकी गला घोटकर हत्या की है. इसी आरोप के आधार पर पुलिस ने जहां बच्ची को दफनाया गया था वहां से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं इस घटना के संबंध में थाना प्रेम नगर प्रभारी नरेंद्र गहलोत ने बताया कि स्थानीय युवक की शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी 7 साल की लड़की काफी दिनों से बीमार चल रही थी.

पढ़ें-कोरोनेशन अस्पताल के चार डॉक्टरों ने एक साथ दिया इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह

स्थानीय बंगाली डॉक्टर से उसका इलाज चल रहा था. एकाएक इलाज के दौरान घर पर बच्चे की सांस उखड़ने लगी और उसकी देखते ही देखते मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक बच्ची के माता-पिता मजदूरी कर गुजर-बसर करते हैं. गरीबी की तंगहाली की वजह से वह बच्ची का सही से इलाज नहीं करा पाए.

ऐसे में उन्होंने अपने ग्रामीण क्षेत्र में ही बंगाली डॉक्टर से इलाज कराया लेकिन बच्ची की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उसके घर पर मौत हो गई. थाना प्रेम नगर प्रभारी नरेंद्र गहलोत ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details