देहरादून: राजधानी में 13 साल के एक बच्चे ने टीवी का रिमोट न मिलने से नाराज होकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर दी. अब पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, राजपुर रोड के सालान गांव कुठाल गेट में गजेंद्र सिंह का बेटा आदित्य (13) अपने छोटे भाई के साथ घर पर ही खेल रहा था. उसके पिता माली के काम से बाहर गये थे. उसकी मां एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करती है. दोनों बच्चे घर पर अकेले थे. इस दौरान आदित्य ने मूवी देखने के लिए टीवी का रिमोट न मिलने से नाराज होकर घर पर ही दुप्पटे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.