उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून के एक निजी स्कूल के खिलाफ बाल आयोग ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र - schools without recognition dehradun news

देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित एक निजी स्कूल के खिलाफ की गई शिकायत का बाल आयोग ने संज्ञान लिया है. मामले में बाल आयोग ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है.

Action against Private School dehradun news
बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूल.

By

Published : Nov 18, 2020, 7:12 AM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे एक निजी स्कूल को लेकर बाल आयोग ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में आयोग की ओर से सम्बंधित स्कूल के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा गया है.

गौरतलब है कि बिना मान्यता के संचालित हो रहे निजी स्कूल को लेकर सहसपुर निवासी रियासत खान की ओर से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दी गई है. शिकायत कर यह बताया गया है कि स्कूल में कुछ छात्रों का पंजीकरण विद्यालय की ओर से अन्य विद्यालयों में कराया गया है, जबकि यह छात्र इसी निजी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं-विश्व के टॉप शोधकर्ताओं में शामिल हुए अभिषेक, रैंकिंग में बनाई जगह

इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि शिक्षा विभाग की ओर से इस निजी स्कूल को वित्तीय अक्टूबर माह में एक नोटिस भी दिया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद अब तक भी शिक्षा विभाग की ओर से इस स्कूल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है.

ऐसे में बाल आयोग में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दी गई है. शिकायत का संज्ञान लेते हुए बाल आयोग ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिना मान्यता के संचालित हो रहे इस निजी स्कूल में 300 से 400 छात्र अध्ययनरत बताए जा रहे हैं. वहीं विद्यालय कक्षा नर्सरी से कक्षा 10 तक चलाया जा रहा है. कई मदों में विद्यालय की ओर से छात्रों से फीस भी वसूली जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details