देहरादून:राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से हाल ही में शासन को प्रदेश में चाइल्ड डाटा बैंक तैयार किए जाने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. ऐसे में यदि शासन से प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो उत्तराखंड बच्चों का चाइल्ड डाटा बैंक तैयार करने वाला देश का पहला राज्य होगा.
बता दें कि चाइल्ड डाटा बैंक तैयार करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रदेश में जन्म लेने वाले हर बच्चे का डाटा रखा जा सके. इसके तहत बच्चे को जन्म के दौरान एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा. आगे चलकर जब बच्चा स्कूल, कॉलेज में पढ़ाई करेगा या फिर नौकरी करेगा तब इस रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से बच्चे की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी.
पढ़ें-दुर्मी ताल का CM त्रिवेंद्र करेंगे निरीक्षण, 1971 में भूस्खलन से पहुंचा था नुकसान