देहरादून: राज्य बाल आयोग की ओर से 'नशा मुक्त उत्तराखंड' को लेकर विशेष मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत मंगलवार को राजधानी देहरादून में विशेष एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि इस कार्यशाला में आयोग ने नशे से जंग जीतने वाले युवाओं को ही कार्यशाला का मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि बना कर सम्मानित किया.
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बताया कि इस कार्यशाला को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो युवा नशे की गिरफ्त में हैं, उन युवाओं तक यह संदेश जाए कि नशे से वह भी जंग जीत सकते हैं. जिस तरह कई युवा सालों तक नशा करने के बाद आज नशे की गिरफ्त से खुद को बाहर निकाल चुके हैं.