देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों वायरल फीवर और डेंगू का प्रकोप चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर चिकनगुनिया के मामले भी रोजना तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आलम यह है कि प्रदेशभर से रोजाना 10 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, सूबे के 4 जिलों में चिकनगुनिया बीमारी तेजी से फैल रही है. जिसमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिला शामिल है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के इन चार जिलों में अब तक 369 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में तेजी से बढ़ रहे चिकनगुनिया के मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं.
बता दें कि जहां उत्तराखंड के चार जिलों में चिकनगुनिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग को चिकनगुनिया की पर्याप्त टेस्टिंग किट उपलब्ध नहीं हो पा रही है. दरअसल, चिकनगुनिया बीमारी की टेस्टिंग किट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी पुणे से ही प्राप्त होती है और ये किट प्राइवेट में उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते थोड़ी-थोड़ी मात्र में ही टेस्टिंग किट उत्तराखंड को उपलब्ध हो पा रही है.