देहरादून:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में तीन महीने पहले जो बाघिन शिकारियों के फंदे से घायल हो गई थी,वह अभी भी रेस्क्यू सेंटर में ही है. हालत यह है कि अब इस बाघिन का अपने प्राकृतिक आवास लौटना भी मुश्किल दिख रहा है. दरअसल, बाघिन के पेट में शिकारियों का फंदा धंस गया था और इसे निकालने में बाघिन की जान जाने का खतरा दिखाई दे रहा है. वन विभाग में पशु चिकित्सकों की टीम ने भी यही माना है और अब फैसला चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन समीर सिन्हा पर छोड़ दिया है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 3 महीने से पहले जिस बाघिन की चहलकदमी यहां सुखद अनुभव करवाती थी, वो अब रेस्क्यू सेंटर में रहने को मजबूर है. ऐसा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व जैसे सुरक्षित क्षेत्र में शिकारीयों के दुस्साहस के कारण हुआ. इसी साल यह बाघिन शिकारियों के फंदे में फंस गई थी, जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि यह फंदा बाघिन के पेट में अंदर तक धंस चुका था, लिहाजा आनन-फानन में वन विभाग ने बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर उसे ढेला के रेस्क्यू सेंटर में लाकर रखा और इलाज शुरू कर दिया. इस दौरान चिकित्सकों की एक टीम ने यह जांचना शुरू कर दिया कि बाघिन के पेट में घुस चुका तार निकालना कितना सुरक्षित होगा. अपनी जांच पूरी करने के बाद आखिरकार इस टीम ने अपनी रिपोर्ट चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन कार्यालय को भेज दी है.
पढ़ें-रामनगर: घायल बाघिन के क्षेत्र में एंट्री बैन, फोटो लेने पर भी होगी कार्रवाई