उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर की अफवाहों पर मुख्य सचिव बोले, कभी पूरे नहीं होंगे उनके मंसूबे - फॉरेस्ट फायर की अफवाह पर उत्पल कुमार का बयान

उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाह पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने ETV भारत के माध्यम से सभी से अपील की है कि इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत न करें.

उत्पल कुमार
उत्पल कुमार

By

Published : May 28, 2020, 6:04 PM IST

Updated : May 28, 2020, 8:01 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है. जिस पर अब मुख्य सचिव उत्पल कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. ETV भारत से बातचीत करते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी अन्य देश के फोटो, अन्य वर्ष के फोटो और किसी अन्य राज्य के फोटो उत्तराखंड के नाम से पोस्ट किए गए हैं, जो कि एक गैर जिम्मेदाराना काम है.

उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर की अफवाहों पर मुख्य सचिव बोले.
उन्होंने कहा कि पोस्ट किए गए जानवरों की फोटो भी उत्तराखंड के नहीं हैं और यह पूरी तरह से गलत जानकारियों पर आधारित पोस्ट है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य की छवि को धूमिल करने का यह प्रयास जिस किसी भी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है, वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगा.

पढ़े: चंपावत की चाय के विदेशी भी हैं कायल, 350 महिलाओं को मिला रोजगार

मशहूर बॉलीवुड हस्तियों द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को लेकर मुख्य सचिव का कहना है कि यह सभी लोग उत्तराखंड के शुभचिंतक हैं और इस तरह की गलत जानकारियों के प्रभाव में आने से विचलित हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की गलत जानकारियों को पोस्ट करने वाले लोग उत्तराखंड की सुंदर और प्राकृतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि कभी भी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे.

Last Updated : May 28, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details