देहरादून: मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में जल्द ही प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिलने वाला है. अपने रिटायरमेंट से ठीक पहले ETV BHARAT से खास बातचीत में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अपने करियर से जुड़ी कुछ बातें शेयर की और साथी अधिकारियों को अपने अनुभव के आधार पर कुछ सुझाव भी दिए हैं.
उत्तराखंड का हर प्रोजेक्ट दिल के करीब- उत्पल कुमार सिंह युवा अधिकारियों में असीम क्षमता
ETV BHARAT से बातचीत में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रशासनिक सेवा में आ रहे युवाओं को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि आज बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों से अच्छी सैलरी छोड़कर लोग प्रशासनिक सेवाओं में आ रहे हैं. ये देश के विकास के लिए अच्छा संकेत है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि युवा अधिकारियों में काफी जोश है और उनमें काम करने की क्षमता भी है. ऐसे में नए अधिकारियों को जोश और वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव के सामंजस्य से धैर्यपूर्वक काम करते रहना चाहिए.
मुख्य सचिव बोले- उत्तराखंड का हर प्रोजेक्ट दिल के करीब ये भी पढ़ें:नौकरशाहों के लिए नजीर बनेगा CS उत्पल कुमार सिंह का रिटायरमेंट?
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्ग दर्शन जरूरी
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को अपने 34 साल की सर्विस के अनुभव के आधार पर यह अपील की है कि वह अपने जूनियर अधिकारियों का बेहतर मार्ग दर्शन करें. उन्होंने कहा कि हम जिस तरह का माहौल अपने आसपास बनाते हैं, हमारी आने वाली पीढ़ी भी उसी तरह के माहौल में ढल जाती है. उन्होंने सभी सीनियर अधिकारियों से अपील की है कि वह प्रशासनिक सेवाओं में आने वाले जूनियर अधिकारियों का धरातल की व्यावहारिकता को समझने और निर्णय लेने में मदद करें.
अपने कार्य में मशगूल मुख्य सचिव. व्यवहार और आचरण पर निर्भर है भविष्य
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासनिक सेवाओं में हमारा व्यवहार और हमारा आचरण काफी हद तक हमारे परिचय को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि हम सबको जनप्रतिनिधियों के साथ आम जनता के साथ एक बेहतर आचरण का परिचय देना चाहिए. उत्पल कुमार सिंह ने खुद का उदाहरण देते हुए बताया कि वह कोशिश करते हैं कि अधिक से अधिक जनता उनसे मिल सके और जनप्रतिनिधियों को उनका उचित सम्मान दिया जा सके. कार्य करने की क्षमता पर उन्होंने कहा कि हमें अपना कोई भी काम पेंडिंग नहीं छोड़ना चाहिए. सभी काम समय से निपटाना चाहिए.
मुख्य सचिव की प्रदेश में कई बड़ी उपलब्धियां. सामान्य लोग सामान्य ही होते हैं
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि बात चाहे मुजफ्फरनगर जैसे जिले की हो या फिर देवभूमि उत्तराखंड में शांतिप्रिय लोगों की, सामान्य व्यक्ति हर जगह सामान्य ही होता है. उन्होंने बताया कि सामान्य व्यक्ति हमेशा प्रगतिशील, शांतिप्रिय और मेहनत करने वाला होता है. इसलिए हमें किसी भी मामले में पूर्वाग्रह से बचना चाहिए और कोशिश यह होनी चाहिए कि सभी पक्षों को बराबर तवज्जो दिया जाना चाहिए.
उत्तराखंड का हर प्रोजेक्ट दिल के करीब
ETV BHARAT से बातचीत में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव के पद पर रहते हुए उत्तराखंड की हर परियोजना पर उनकी नजर है. पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण, ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं. जो कि उनके दिल से जुड़े हुए हैं और उनकी दिली इच्छा है कि यह काम सभी समय से पूरे हो और राज्यवासियों को इनका लाभ मिले. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि कई बार तकनीकी कारणों के कारण निर्माण कार्य समय से पूरा नहीं होते. हमें इस बात को समझना चाहिए.