उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, लॉकडाउन को लेकर मुख्य सचिव ने कही ये बड़ी बातें

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में राज्य सरकार और जनता समेत सभी वर्ग के लोग सहयोग दे रहे हैं. उसी सहयोग के चलते प्रदेश के भीतर कोरोना की स्थिति काफी हद तक नियंत्रित हुई है.

chief-secretary-utpal-kumar-singh-said-big-things-about-lockdown
लॉकडाउन को लेकर मुख्य सचिव ने कही ये बड़ी बातें

By

Published : Jul 15, 2020, 10:31 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को प्रदेशभर में कोरोना के 104 नए मामले सामने आये. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को संख्या बढ़कर 3,785 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के दो क्षेत्रों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया अगर अनुशासन और धैर्य से काम किया जाएगा तो लॉकडाउन जैसी नौबत नहीं आएगी.

लॉकडाउन को लेकर मुख्य सचिव ने कही ये बड़ी बातें
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में राज्य सरकार और जनता समेत सभी वर्ग के लोग सहयोग दे रहे हैं. उसी सहयोग के चलते प्रदेश के भीतर कोरोना की स्थिति काफी हद तक नियंत्रित हुई है. उन्होंने बताया कोविड-19 महामारी अपने साथ बड़ी चुनौतियां लेकर आयी है. उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए प्रदेश में व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियों को भी गति दी जा रही है.

पढ़ें-HRD मिनिस्टर को जन्मदिन पर लोग दे रहे बधाई, काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा 'निशंक' का सफर

मुख्य सचिव ने बताया कि अगर पूरे अनुशासन और धैर्य बनाकर काम किया जाए तो लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं आएगी. अगर बिना अनुशासन के कार्य करते हैं तो उसमें सबसे पहले कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं, मुख्य सचिव ने बताया कि परिस्थितियों के अनुसार ही SOP में बदलाव किया जाता है. हालांकि, इस बीमारी का स्वरूप हर दिन बदल रहा है, जिसके साथ ही हर दिन चुनौतियां भी बदल रही हैं. ऐसे में इसका उपाय भी उस परिस्थिति के अनुसार बदलना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details