उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह पहुंचे केदारनाथ, पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर केदारनाथ पहुंचे है. उन्होंने धाम में चल रहे विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह पहुंचे केदारनाथ

By

Published : Nov 17, 2019, 11:47 PM IST

देहरादूनः केदारघाटी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर केदारनाथ पहुंचे है. उन्होंने धाम में चल रहे विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के साथ ही धाम में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है.

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह पहुंचे केदारनाथ

वहीं, सचिव पर्यटन ने बताया कि केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए वेटिंग शैड और 40 दुकानों के निर्माण किया जाना है. जिसका कार्य जल्द ही प्रारम्भ कर दिया जाएगा. साथ ही रिक्लेम एरिया के लिए शीघ्र ही सर्वे किया जाएगा. वहीं, केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए केदारनाथ में समग्र जन सुविधा एवं शौचालय बनाने का प्लान पर शासन ने स्वीकृति दे दी है.

ये भी पढ़ेंःपानी की शुद्धता मामले में 12वें पायदान पर दून, CM और शहरी विकास मंत्री ने दी सफाई

वहीं, सचिव पर्यटन ने बताया कि केदारनाथ में ओपन म्यूजियम का निर्माण किया जाना है. जिसका डिजाइन, संस्कृति एवं संग्रहालय विभाग, भारत सरकार की सहायता से तैयार किया जाएगा. इसके लिए पर्यटन विभाग, अगले हफ्ते संस्कृति एवं संग्रहालय विभाग, भारत सरकार से सौ करोड़ रुपए के एमओयू पर साइन किया जाएगा. जिससे जल्द से जल्द केदारनाथ में ओपन म्यूजियम का निर्माण हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details