देहरादूनः केदारघाटी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर केदारनाथ पहुंचे है. उन्होंने धाम में चल रहे विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के साथ ही धाम में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है.
वहीं, सचिव पर्यटन ने बताया कि केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए वेटिंग शैड और 40 दुकानों के निर्माण किया जाना है. जिसका कार्य जल्द ही प्रारम्भ कर दिया जाएगा. साथ ही रिक्लेम एरिया के लिए शीघ्र ही सर्वे किया जाएगा. वहीं, केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए केदारनाथ में समग्र जन सुविधा एवं शौचालय बनाने का प्लान पर शासन ने स्वीकृति दे दी है.