उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिटायरमेंट से पहले आला अधिकारियों से मिले उत्पल कुमार सिंह, अपने अनुभव किये साझा - Chief Secretary Utpal Kumar before retirement

रिटायरमेंट से पहले मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें इस वैश्विक महामारी में पूरा सहयोग मिला. मुख्य सचिव ने कहा कि डीजीपी अनिल रतूड़ी के साथ उन्होंने लगभग पौने 3 साल मिलकर काम किया है.

chief-secretary-utpal-kumar-met-top-police-officers-before-retirement
रिटायरमेंट से पहले पुलिस के अला अधिकारियों से मिले उत्पल कुमार सिंह

By

Published : Jul 30, 2020, 8:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शासन में लगभग पौने 3 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त होने से एक दिन पहले मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित आला अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने राज्य हित को लेकर रायशुमारी भी की. मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने अपने कार्यकाल में राज्य हित को सर्वोपरि मानते हुए अपने अनुभवों को भी साझा किया.

कोरोना काल में जानलेवा संक्रमण से बचाव को लेकर पुलिस ड्यूटी की तत्परता से लेकर लॉकडाउन में असहाय व मजबूर लोगों की प्रति पुलिस के सराहनीय कार्य की मुख्य सचिव ने जमकर सराहा. वहीं पुलिस महानिदेशक ने भी इस दौरान मुख्य सचिव के नेतृत्व में कोरोना काल में जनता हित को लेकर उठाये गए कदमों को आगे भी पूरी तत्परता से निभाने की बात कही.

रिटायरमेंट से पहले पुलिस के अला अधिकारियों से मिले उत्पल कुमार सिंह.

पढ़ें-उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने ओम प्रकाश,आदेश जारी

मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने कहा की मौजूदा कोरोना कॉल में सरकार लगातार जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार को लेकर काम कर रही है. वह आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा. मुख्य सचिव ने माना कि राज्य में कोरोना वायरस से सभी संबंधित विभागों ने बेहतर सहयोग और सामंज्सय के साथ मिलकर काम किया. उसी का नतीजा है कि आज काफी हद तक राज्य में कोरोना को नियंत्रण किया जा सका है.

पढ़ें-देशभर में 15.83 लाख से ज्यादा पुष्ट मामले, जानें राज्यवार आंकड़े

पुलिस विभाग की ओर से उन्हे इस वैश्विक महामारी में पूरा सहयोग मिला. मुख्य सचिव ने कहा कि डीजीपी अनिल रतूड़ी के साथ उन्होंने लगभग पौने 3 साल मिलकर काम किया है. इस दौरान सभी समन्वय बनाकर धरातल पर काम किया, जो आगे भी जारी रहेगा. मुख्य सचिव उत्तर कुमार ने कहा कि पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों से उत्तराखंड की जनता की बेहतरी को लेकर चर्चा की गई.

पढ़ें-चारधाम यात्रा के लिए 24,807 श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, 18,000 ने किये दर्शन

वहीं, मुख्य सचिव से आधिकारिक मुलाकात के बाद डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी के साथ काम करने का उनका अनुभव बेहद ही अच्छा रहा. इतना ही नहीं शासन द्वारा जिस तरह से जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग को निर्देशित किया उसी प्रकार पुलिस अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है. डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा कि कोरोना के बचाव को लेकर जिस तरह से पुलिस के सामने तमाम चुनौतियां सामने आई हैं वो काबिले तारीफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details