देहरादून:मुख्य सचिव एसएस संधू ने मंगलवार को सचिवालय में हेली ऑपरेटर्स के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में हेली सर्विस को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इसमें हेली ऑपरेटर्स के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने प्रदेश में पर्यटन के दृष्टिकोण से नए डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए सभी हेली सेवा प्रदाताओं से सुझाव और सहयोग की अपेक्षा भी की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हेली सेवाओं को बढ़ाने के लिए किसी प्रकार का बैरियर नहीं लगाना चाहती.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा से संबंधित कार्यों में किए हेली सेवाओं द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान समय पर किया जाए. उन्होंने सचिव सिविल एविएशन को चार्टर हेली सेवा के लिए अलग से एसओपी जारी करने के भी निर्देश दिए है.