उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोजाना जनता की समस्याओं को सुनें अधिकारी, मुख्य सचिव ने दिया निर्देश - अधिकारी सुनेंगे जनता की समस्या

मुख्य सचिव एसएस संधू ने प्रदेश के जिलाधिकारियों व तहसील अधिकारियों को हर दिन सुबह 2 घंटे जनता की समस्या सुनने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा माह के पहले और तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित किया जाएगा.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 29, 2021, 5:44 PM IST

देहरादूनःगढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नर के अलावा सभी जिलाधिकारियों, तहसील और विकासखंड अधिकारियों को मुख्य सचिव ने रोज सुबह 10 से 12 बजे तक जनता से मिलने और उनकी समस्या का निदान करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने सभी मंडल, तहसील, विकासखंड के स्तरीय कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों को हर दिन सुबह 10 से 12 बजे तक जनसंपर्क और जन समस्याओं के समाधान के लिए अपने कार्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने इस दौरान कोई अन्य बैठक नियत न किए जाने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने जनसंपर्क के दौरान मुलाकात करने वाले लोगों के प्रति शिष्टाचार के साथ प्राप्त समस्याओं एवं विषयों को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं.

महीने से पहले एवं तीसरे मंगलवार को तहसील दिवसःमुख्य सचिव डॉ. संधू ने तहसील स्तर पर प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को ‘तहसील दिवस‘ आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील दिवस के दौरान, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य रेखीय विभागों के तहसील स्तरीय सक्षम अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें. तहसील दिवस के अवसर पर कोविड प्रोटोकाल का पालन भी किया जाए.

ये भी पढ़ेंः चुनावी रणनीति बनाने में जुटे गोदियाल, बीजेपी की मीटिंग को बताया 'भय मंथन बैठक'

हर माह की रिपोर्ट भेजेंगे अधिकारी:मुख्य सचिव ने निर्देशों को तत्काल अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के साथ ही मंडलयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा भेजी जाने वाली मासिक रिपोर्ट के साथ ही निर्देशित बिन्दुओं पर कार्रवाई एवं परिणाम भेजे जाने के निर्देश जारी किए हैं. मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को भी रेंडम आधार पर तहसील दिवसों पर प्रतिभाग करते हुए कार्यकलापों को पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details