देहरादूनःदिल्ली में उत्तराखंड का राजकीय भवन फिलहाल निर्माणाधीन है. काफी लंबे समय से निर्माण एजेंसी की तरफ से इस पर काम किया जा रहा है, लेकिन गति धीमी होने के कारण जल्द इसके पूरा होने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है. इन्हीं स्थितियों को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने निर्माण कार्यों में हो रही देरी के लिए निर्माण एजेंसी से रिपोर्ट तलब कर ली है.
मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन उत्तराखंड निवास पहुंचकर यहां हो रहे कामों का जायजा लिया है. अपने निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन राजकीय भवन पर अब तक हुए कामों की जानकारी मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों से ली. दरअसल, उत्तराखंड सरकार दिल्ली में उत्तराखंड निवास के निर्माण को करवा रही है. उत्तराखंड का यह भवन बेहद आलीशान और सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है. ताकि यहां आने वाले लोगों को फीलगुड कराया जा सके. इसके निर्माण को लेकर कई अहम बातों का भी ध्यान रखा जा रहा है जिसमें इसका डिजाइन भी है.
दरअसल, दिल्ली में बन रहे उत्तराखंड निवास को उत्तराखंड वास्तुकला शैली में बनाया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों से बातचीत की, हालांकि यहां हो रहे निर्माण कार्यों की गति पर मुख्य सचिव असंतुष्ट दिखे और उन्होंने धीमी चाल से चल रहे काम के लिए अधिकारियों को बिंदुवार आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए. उत्तराखंड निवास भूतल को मिलाकर कुल 7 तल का बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःबीजेपी मुख्यालय जमीन मामले से विधायक चुफाल ने झाड़ा पल्ला, 'अपनों' पर लगाया षड्यंत्र रचने का आरोप
इसका पूरा डिजाइन उत्तराखंड की वास्तुकला को प्रदर्शित करेगा और इसे देखने वाले इसके जरिए उत्तराखंड की झलक को पा सकेंगे. इसके अतिरिक्त इस भवन को 5 सितारा सुविधाओं से संपन्न किया जाएगा. यह एक पांच सितारा ग्रीन भवन होगा. इसमें 50 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी लगाए जाने का प्लान है. निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए साथ ही इसकी गति बढ़ाए जाने के साथ गुणवत्ता को भी बेहतर रखे जाने के लिए कहा गया.