देहरादून: रविवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने दिल्ली में मौजूद निर्माणाधीन उत्तराखंड निवास का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को जल्द से जल्द, गुणवत्ता युक्त पूरा करने के निर्देश दिए.
मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू ने कहा निर्माण कार्य गुणवत्ता बनाए रखते हुए तय की गई समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित किया जाए. मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड भवन के नक्शे का अवलोकन करते हुये भवन के सभी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी ली. इसके अलावा निर्माणाधीन भवन में गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था की भी जानकारी ली गई.
पढ़ें-महिला हॉकी टीम की हार पर वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे फोड़ने वाले 3 युवक गिरफ्तार, केस दर्ज
बता दें 3, गोपीनाथ बारदोलाई मार्ग, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में जून 2020 से उत्तराखण्ड निवास का काम शुरू किया गया. भवन में तीन बेसमेंट होंगे. भवन में भू-तल को सम्मिलित करते हुए कुल सात तल बनाए जाएंगे. भवन उत्तराखण्ड वास्तुकला शैली में बनाया जायेगा. ग्रीन भवन की तर्ज पर बनाए जा रहे इस भवन का अपना सीवेज सोधन संयत्र होगा.
पढ़ें-वंदना कटारिया के गांव पहुंचा ईटीवी भारत, ग्राउंड जीरो से देखें विवाद की पूरी कहानी
भवन में 50 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी है. उत्तराखण्ड निवास का निर्माणकार्य मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके साथ ही मुख्य सचिव द्वारा उत्तराखंड स्थानिक आयुक्त एकीकृत भवन एवं उत्तराखण्ड सदन के रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण किया गया.