देहरादूनः मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू (chief secretary ss sandhu) ने सोमवार को सचिवालय में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा (Tourism and Civil Aviation Department Review Meeting) की. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को पर्यटकों की सुविधा के लिए गाइडेंस ऐप (Tourism Guidance App) तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही ऐप को यूजर फ्रेंडली बनाने को कहा. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कदम उठाने को बात भी कही.
उद्योगों के लिए लैंड बैंकः मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि उद्योगों को आसानी से भूमि उपलब्ध हो, इसके लिए लैंड बैंक (Land bank for industries in uttarakhand) तैयार किया जाना चाहिए. पर्यटन विभाग को लैंड बैंक तैयार करने के लिए एक पृथक प्रकोष्ठ (separate cell) बनाने का कहा. उन्होंने कहा कि इस सेल का कार्य प्रदेश भर में लैंड बैंक चिह्नित करना होगा. इससे पर्यटन से जुड़े उद्योगों को स्थापित करने में भी काफी आसानी होगी.
एडवेंचर टूरिज्म के लिए नई जगह होंगे चिह्नितःमुख्य सचिव ने एडवेंचर टूरिज्म (adventure tourism) के अंतर्गत बंजी जंपिंग (bungee jumping), ट्रैकिंग (trekking), पैराग्लाइडिंग (paraglidingः आदि पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों को करने के लिए टाइम लाइन सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि बंजी जंपिंग एवं पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त स्थानों की तलाश किए जाने के लिए स्टडी कराई जाए, ताकि इनके लिए नई जगहों को चिह्नित किया जा सके.
ये भी पढ़ेंःस्वर्ग से कम नहीं छियालेख में स्थित 'फूलों की घाटी', एक बार जिसने देखा वो कभी नहीं भूल पाया
यात्रियों को मिले 'वेलकम टू उत्तराखंड' का संदेशःमुख्य सचिव ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही. इसके साथ ही, हेल्पलाइन नंबर का अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि एक ऐसा सिस्टम भी तैयार किया जाए कि उत्तराखंड में प्रवेश करते ही 'वेलकम टू उत्तराखंड' (Welcome to Uttarakhand) का संदेश राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों को मिले और इसमें साथ साथ टूरिज्म संबंधित जानकारियों वाला ऐप डाउनलोड करने का लिंक भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए, जिसमें उत्तराखंड में पर्यटन से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हों.
माउंटेनियरिंग के लिए ट्रैकिंग डिवाइस अनिवार्यःमुख्य सचिव एसएस संधू ने माउंटेनियरिंग के लिए ट्रैकिंग डिवाइस को अनिवार्य (Tracking device mandatory in mountaineering) किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इससे लापता माउंटेनियर आदि को ढूंढने के आसानी होगी. साथ ही माउंटेनियरिंग और ट्रैकिंग (Mountaineering and Trekking) आदि के लिए ली जाने वाले शुल्क को भी कम किया जाए, ताकि अधिक से अधिक माउंटेनियरिंग और ट्रैकिंग दलों को प्रोत्साहित किया जा सके. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ेंःपलायन रोकने के लिए पर्यटन विभाग का नया फार्मूला, पुनर्जीवित होंगे घोस्ट विलेज