देहरादूनःमुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू (Chief Secretary SS Sandhu) की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Prime Minister Agriculture Irrigation Scheme) की राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 53,358.34 लाख की योजनाओं को अनुमोदन दिया गया. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा देने के लिए राज्य सरकार प्रयास करती रही है.
बैठक में मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि PMKSY-PDMC के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाया जाना चाहिए. जिस पर समिति द्वारा सब्सिडी को 55% से बढ़ाकर 80% किए जाने पर सहमति बनी. इसके साथ ही, मुख्य सचिव ने कहा कि योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों को दिया जाए. इसे भी समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया. मुख्य सचिव संधू ने कहा कि हमें पूरे क्षेत्र को सिंचित करने के बजाय प्लांट को सिंचित करने की ओर फोकस करना होगा. उन्होंने कहा कि इससे पानी की बर्बादी रुकेगी. इसके लिए ड्रिप और स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ेंः अब टोकन सिस्टम के जरिए होंगे बाबा केदार के दर्शन, धक्का-मुक्की और बारिश की टेंशन खत्म!