देहरादून: उत्तराखंड में उद्योगों को प्रोत्साहित करने और इसके लिए बेहतर माहौल बनाने की दिशा में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान मुख्य सचिव ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.
मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने सचिवालय में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा उद्योग विभाग का उद्देश्य उद्योगों को राज्य में आने के लिए प्रोत्साहित करना होना चाहिए. इसके लिए विभाग को उद्योगों के लिए हैंड होल्डिंग करने की आवश्यकता है. उद्योग राज्य में आएं इसके लिए मूलभूत सुविधाओं को विकसित करते हुए हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई जाएं.
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों द्वारा अपनाई गई बेस्ट प्रैक्टिसेज को उत्तराखंड की पॉलिसीज में शामिल किया जाए. मुख्य सचिव ने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को उन्नति पोर्टल के माध्यम से नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा किसी भी क्लियरेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को भी उन्नति पोर्टल के माध्यम से समीक्षा की जाएगी. ऑनलाइन रिव्यू से कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी. राज्य में उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिये औद्योगिक घरानों एवं समूहों से लगातार संपर्क किया जाए. इसके लिए विशेषज्ञ कंसल्टेंट लगाए जाएं.