देहरादूनःउत्तराखंड में लैंड बैंक तैयार करने के लिए यूं तो सरकार लंबे समय से कसरत में जुटी हुई है, लेकिन इसको लेकर कुछ खास कामयाबी सरकार और अधिकारियों को नहीं मिल पाई है. लिहाजा, अब मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सरकारी पोर्टल में विभागों की सरकारी भूमि की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड में कई विकास योजनाएं और कार्यालयों को कई बार इसलिए नहीं आगे बढ़ाया जा सकता, क्योंकि प्रदेश में इसके लिए सरकारी भूमि की उपलब्धता नहीं हो पाती. लिहाजा, इन स्थितियों को देखते हुए लैंड बैंक तैयार करने पर कई बार बात होती रही है. हालांकि, इसको लेकर कुछ खास कामयाबी नहीं मिल पाई है, लेकिन इस बार मुख्य सचिव एसएस संधू ने अधिकारियों को सरकारी पोर्टल में विभागों के सरकारी भूमि की उपलब्धता पर सीधे तौर से जानकारी देने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ेंःHaldwani Encroachment Case: हल्द्वानी में भैंसों के तबेले पर चला बुलडोजर, नोकझोंक भी हुई