उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक की - उत्तराखंड न्यूज

मुख्य सचिव संधु ने विभिन्न योजनाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निदेश देते हुए समय से कार्यों को पूरा करने के लिए कहा है. वहीं तपोवन विष्णुगाड परियोजना के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने एनटीपीसी को इसके संचालन सहित सभी स्टेप्स की टाइमलाइन निर्धारित करते हुए योजना को निर्धारित समय सीमा में पूरा किए जाने के निर्देश दिए.

Chief Secretary SS Sandhu
Chief Secretary SS Sandhu

By

Published : Oct 11, 2021, 8:28 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव एसएस संधू ने सोमवार को सचिवालय में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (PMG) के अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप के तहत योजनाएं अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजनाएं हैं, जिन्हें समय पर पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है.

मुख्य सचिव संधु ने विभिन्न योजनाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निदेश देते हुए समय से कार्यों को पूरा करने के लिए कहा है. वहीं तपोवन विष्णुगाड परियोजना के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने एनटीपीसी को इसके संचालन सहित सभी स्टेप्स की टाइमलाइन निर्धारित करते हुए योजना को निर्धारित समय सीमा में पूरा किए जाने के निर्देश दिए.

पढ़ें-उत्तराखंड में वित्तीय लिहाज से चिंताजनक हुई स्थितियां, GST प्रतिपूर्ति पर टिकी निगाहें

उन्होंने कहा कि एक ऐसा मैकेनिज्म तैयार किया जाए कि प्रत्येक कार्य के लिए जवाबदेही तय की जाए. उन्होंने टिहरी पंप्ड स्टोरेज प्लांट के सम्बन्ध में जिलाधिकारी टिहरी को सभी भूमि हस्तांतरण और आवश्यक खनन स्वीकृतियों को शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए.

उन्होंने पेंडिंग कार्यों के निस्तारण के लिए प्रोएक्टिव होकर समीक्षा किए जाने के भी निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने सभी सम्बन्धित विभागों को आपसी सहयोग से सॉल्यूशन फाइंडर की भूमिका निभाते हुए कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया.

पढ़ें-उत्तराखंड में अधिकारियों की 'अंधभक्ति', प्रोटोकॉल तोड़ सचिव ने CM के छुए पैर

उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को परियोजना से प्रभावितों की समस्याओं के निस्तारण की शीघ्र व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमें प्रभावितों को कॉन्फिडेंस में लेकर उनके समस्याओं के निस्तारण हेतु हर संभव सहायता देनी है. परियोजना से विस्थापितों को जिस जगह शिफ्ट किया जा रहा है, उस जगह सभी आवश्यक सुविधाएं भी शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं. रुड़की-देवबंद नई रेलवे लाइन प्रोजेक्ट में भी तेजी लाते हुए सभी आवश्यक कार्य पूर्ण किए जाएं. बैठक में बताया गया कि उत्तर रेलवे द्वारा टेंडर प्रक्रिया दिसंबर अंत तक पूर्ण कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details