उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव एसएस संधू की नोडल अफसरों के साथ बैठक, कोरोना को लेकर एक्टिव रहने के निर्देश - उत्तराखंड सचिवालय में बैठक

उत्तराखंड सचिवालय में मुख्य सचिव डाॅ एसएस संधू ने कोरोना को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए.

Uttarakhand Secretariat
Uttarakhand Secretariat

By

Published : Jan 7, 2022, 2:33 PM IST

देहरादून:मुख्य सचिव डाॅ एसएस संधू ने आज उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना के मद्देनजर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य सचिव ने सभी नोडल अधिकारियों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए. उन्होंने होम आइसोलेशन और उससे संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों को एक्टिव मोड में रखे जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत घर, स्कूल आदि के साथ ही उनमें दी जाने वाली सुविधाओं को समय रहते सुनिश्चित कर लिया जाए.

मुख्य सचिव ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि पीएचसी और सीएचसी लेवल तक सभी आवश्यक उपकरण, दवाएं एवं अन्य सामग्री पूर्व में ही उचित मात्रा में उपलब्ध करा ली जाएं. उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के मुकाबले प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बेहतर स्थिति में है. तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए हमें हर संभव तैयारी करनी है. आयुष विभाग द्वारा इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए किए गए कार्यों को लगातार जारी रखा जाए और इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाए.

जन-जागरूकता हेतु लगातार किया जाए प्रचार-प्रसार:मुख्य सचिव ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन में जागरूकता करने के लिए लगातार प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी वीडियोज के माध्यम से आमजन को इसके प्रति सजग किए जाने की आवश्यकता है. इसके लिए स्थानीय भाषाओं में शाॅर्ट वीडियोज के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए. मुख्य सचिव ने मेडिकल इक्विपमेंट डिस्ट्रीब्यूशन और ड्रग सप्लाई मैनेजमेंट से संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए.

पढ़ें:CM धामी ने आंगनबाड़ी कार्मिकों को दिया तोहफा, वात्सल्य योजना के अन्तर्गत 3067 लाभार्थियों को मिला लाभ

थूकने और इधर-उधर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई:मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रदेशभर में सफाई एवं सैनिटाइजर छिड़काव के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आमजन को सजग करने के लिए लगातार अनाउंसमेंट की जाए. उन्होंने सार्वजनिक स्थलों में मास्क न पहनने वालों के साथ ही थूकने और इधर-उधर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई और चालान अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details