उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाद्य पदार्थों में मिलावट पर मुख्य सचिव सख्त, एक्शन प्लान बनाने के निर्देश - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

मुख्य सचिव ने दूध में मिलावट रोकने के लिए तत्काल अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के लिए सघन सैंपलिंग अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए.

Chief Secretary SS Sandhu
Chief Secretary SS Sandhu

By

Published : Dec 12, 2022, 9:46 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में खाद्य सुरक्षा के संबंध में राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई. मुख्य सचिव ने खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने को किए गए कार्यों में प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले एक हफ्ते में एक्शन प्लान तैयार कर दिखाए जाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य सचिव ने दूध में मिलावट रोकने के लिए तत्काल अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के लिए सघन सैंपलिंग अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस काम में सफलता तभी मानी जाएगी जब आम पब्लिक कहेगी कि खाद्य पदार्थों में मिलावट रुक गई है. इसके लिए सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग को वर्तमान की स्थिति से 20 से 30 गुना बढ़ाए जाने की आवश्यकता है. साथ ही मिलावट सिद्ध हो जाने पर सजा भी होनी चाहिए, ताकि मिलावट करने वालों को सबक मिले.
पढ़ें-उत्तराखंड में एक बार फिर मजार को लेकर मचा बवाल, जानें पूरा माजरा

खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहली बैठक में दिए गए टेस्टिंग लैब बढ़ाए जाने के आदेशों पर अभी तक कार्रवाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि प्रदेश में टेस्टिंग लैब एवं उपकरणों की आवश्यकतानुसार प्रस्ताव तैयार कर तुरन्त भेजा जाए. उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी.

मुख्य सचिव ने कहा कि खाद्य पदार्थों के लिए गए सैंपलों की अगले एक-दो दिनों में टेस्टिंग का रिजल्ट आ जाए, इसके लिए प्रयास किए जाएं. इसके लिए लैब तैयार होने तक अन्य राज्यों में कहां कहां सैंपल भेजे जा सकते हैं. इस कार्य करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-हनीमून हो या छुट्टियां... उत्तराखंड के इस ट्री-हाउस में सब होगा शानदार और यादगार

उन्होंने RUKO अभियान के तहत यूज्ड कुकिंग ऑयल के प्रयोग को फूड चेन से बाहर करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए. साथ ही जागरूकता के लिए लगातार कार्यशालाओं का आयोजन किए जाने की भी बात कही.

मुख्य सचिव ने प्रदेश के स्थानीय खाद्य पद्धार्थों को अधिक से अधिक उपयोग के लिए योजनाएं तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने इस दिशा में अच्छा कार्य कर रहे होटल रेस्टोरेंट एवं कारोबारियों को प्रोत्साहित भी किया जाना चाहिए एवं मिलावटखोरों को दंडित किया जाए. साथ ही विभिन्न माध्यमों से जागरूकता फैलाने हेतु अभियान चलाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details