देहरादून: बुधवार को मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के अलावा स्वास्थ्य से संबंधित जिलों में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने टेलीमेडिसिन सेवाओं के संबंध में समीक्षा की.
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए टेलीमेडिसिन सेवा अति महत्वपूर्ण योजना है. पर्वतीय क्षेत्रों में आपात स्थिति में मरीजों तक बेहतर सुविधाएं पहुंचना संभव नहीं हो पाता है. जिसके कारण कई बार मरीजों को खामियाजा भुगतना पड़ता है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और सभी जनपदों के जिला प्रशासन को टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने को कहा गया.
आज मुख्य सचिव ने टेलीमेडिसिन सेवा को बेहतर बनाने, कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये. मुख्य सचिव एसएस संधू ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि टेलीमेडिसिन सेवाओं को और कारगर बनाने के लिए इसके लिए एक डेडिकेटेड टीम की तैनाती की जाए, जो केवल उसी कार्य को देखे.
परामर्श चाहने वाले लोगों के लिए कनेक्टिविटी आसान बनाने के लिए कम से कम दो-तीन आईटी एक्सपर्ट की नियुक्ति की जाये. साथ ही सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अपने-अपने जनपदों में टेलीमेडिसिन हब इत्यादि में पेयजल, विद्युत, कनेक्टिविटी इत्यादि की अवसंरचनात्मक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं.