देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग के तहत आने वाले कैंपा प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों ने शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के साथ बैठक की. इस बैठक में अधिकारियों ने कैंपा प्रोजेक्ट्स के लिए अगले वित्तीय वर्ष को लेकर 250 करोड़ रुपए के एनुअल एक्शन प्लान प्रस्तुत किए. जिसमें मुख्य सचिव ने अधिकारियों को एक्शन प्लान में कुछ जरूरी संशोधन के दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द से इस एक्शन प्लान को तैयार कर भारत सरकार को भेजा जा सके.
उत्तराखंड में कैंपा प्रोजेक्ट के तहत हर साल वन विभाग से जुड़ी कई बड़ी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाता है. वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर एनुअल एक्शन प्लान तैयार किया जाता है, जिसे केंद्र से संस्तुति मिलती है. शुक्रवार को भी अधिकारियों ने कैंपा योजना के तहत 250 करोड़ रुपए का एनुअल एक्शन प्लान का प्रस्तुत किया.